द फॉलोअप डेस्क
बिहार के हाजीपुर में बिदुपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग एक किलो कोटा स्मैक और करीब 13 लाख रुपए नगद के साथ एक महिला समेत पांच तस्कर को दाऊदनगर पंचायत भवन के निकट से गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तार हुए दो तस्कर मिजोरम के रहने वाले बताए जा रहे है। तस्करों के पास से पुलिस ने 995 ग्राम खैनी जैसे मादक पदार्थ,एक छोटा डिजिटल तराजू,पांच मोबाइल और 13 लाख,37 हजार,547 रुपए बरामद किए हैं । बरामद कोटा स्मैक लगभग 10 लाख रुपए का बताया जा रहा है। मिजोरम के रहने वाले दोनों तस्कर मादक पदार्थ की डिलीवरी देने आए थे। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि नशे के धंधेबाज महेंद्र राय को दो व्यक्ति मिजोरम से आकार कोटा स्मैक की बड़ी खेप दाऊदनगर पंचायत भवन के पास देने वाले हैं । एसपी ने आगे बताया कि प्राप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यकता कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रखंड विकाश पदाधिकारी बिदुपुर,जिला सूचना इकाई और बिदुपुर थाना पुलिस को शामिल किया गया। एसपी ने बताया, प्राप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कर्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रखंड विकाश पदाधिकारी बिदुपुर, जिला आसूचना इकाई और बिदुपुर थाना पुलिस को शामिल किया गया।