द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार जिले के वरीय उप समाहर्ता अनिमेष कुमार को उनके लंबे समय तक बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मामले में जांच के बाद आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि जांच में अनिमेष कुमार का जवाब असंतोषजनक पाया गया। इस पर उन्हें अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता का दोषी ठहराया गया।मिली जानकारी के अनुसार, अनिमेष कुमार ने अप्रैल 2023 में कुछ दिनों के लिए अवकाश लिया था, जिसे स्वीकृति मिल गई थी। लेकिन छुट्टी खत्म होने के बाद, उन्होंने ईमेल के जरिए एक महीने का अतिरिक्त अवकाश लेने की सूचना दी। इसे स्वीकार नहीं किया गया। इसके बावजूद वे कार्यालय नहीं लौटे। साथ ही इस संदर्भ में कोई उचित स्पष्टीकरण भी नहीं दिया।
ऐसे में बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत अब अनिमेष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान वे भागलपुर आयुक्त के कार्यालय में रहेंगे। साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। यह निर्णय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि कर्तव्य और अनुशासन में लापरवाही नहीं बरती जा सकती।