द फॉलोअप डेस्कः
गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार में एक दलित विधायक को जाति की वजह से अपमानित होना पड़ा। सीपीआई माले विधायक गोपाल रविदास ने आरोप लगाया है कि उन्हें स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने से रोका गया और जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। इस मामले में उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना पटना जिले के फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में हुई।
दरअसल विधायक परसा बाजार थाने के कुरथौल में एक स्कूल की नई बिल्डिंग का उदघाटन करने गए थे। उसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। भारी हंगामे के कारण स्थिति ऐसी उत्पन्न हो गई कि उनको वापस लौटना पड़ा। उनका आरोप है कि इस दौरान न केवल उनके साथ धक्का-मुक्की की गई, बल्कि उनको जाति सूचक शब्द बोलकर अपमानित भी किया गया। विधायक गोपाल रविवाद ने परसा बाजार थाने में 4 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
अपने आवेदन में गोपाल रविदास ने लिखा, 'मैं अपने कार्यकर्ताओ के साथ निर्धारित कार्यक्रम उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए जैसे ही स्कूल परिसर में पहुंचा. वहां पहले से स्कूल परिसर के अंदर बैठे पुन्नू सिंह, मिथिलेश सिंह और हंस राज हंस समेत अन्य 10 अज्ञात लोगों ने जाति शब्दों का उच्चारण चमार कहते हुए उद्घाटन कार्य करने नहीं दिया। बलपूर्वक धकेलते हुए नामित लोगों ने मारपीट की धमकी दी।'