logo

बिहार : ATS ने पटना के फुलवारी शरीफ से एक और संदिग्ध को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

ATS.jpg

डेस्क:
बिहार(Bihar) की राजधानी पटना (फुलवारी शरीफ) से ATS ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध से ATS की टीम पूछताछ कर रही है। इससे पहले कल गुरूवार तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को PLFI नामक संगठन से जुड़े दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने पटना के फुलवारी शरीफ(Phulwaari sharif) इलाके में छापा मारा था। छापे के दौरान एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई थी।  वहीं आज एक और संदिग्ध(suspicious) की गिरफ्तारी हुई है।

दर्ज FIR से हुए चौंकाने वाले खुलासे
पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्‍त होने के आरोप में गिरफ्तार संदिग्‍धों के खिलाफ दर्ज FIR से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जिहादी दस्‍ते के निशाने पर नूपुर शर्मा(Nupur sharma) और उनके समर्थक थे। FIR से यह बात भी सामने आई है कि जिहादी दस्‍ते का मंसूबा इस्‍लाम विरोधियों से बदला लेना था। देशभर के समुदाय विशेष के युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्‍हें जिहादी दस्‍ते से जोड़ने का प्रयास चल रहा था। गुप्त संगठन का मकसद सोशल मीडिया यानी Facebook, Twitter समेत अन्‍य दूसरे माध्यमों से इस्लाम पर कमेंट या फिर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को निशाना बनाकर उनपर हमला करना था।

2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की योजना
खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार संदिग्‍ध आतंकियों की फुलवारी शरीफ में दंगा फैलाने की योजना थी। लेकिन, चौकस खुफिया एजेंसियों को पहले ही इनके मंसूबों के बारे में पता चल गया। फुलवारीशरीफ के SSP मनीष कुमार सिन्हा के अनुसार, छापेमारी में ‘इंडिया-2047’ डॉक्यूमेंट बरामद किया गया है। इन आतंकियों का ​प्लान-2047 भी डिकोड किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोग 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की योजना पर काम कर रहे थे।