द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के वैशाली में उद्यान विभाग के दो अधिकारियों को 7000 रुपये घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने पकड़ा है। असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार और उनके सहयोगी अरविंद झा ने एक कर्मचारी गोरख राम से वेतन जारी करने के बदले घूस की मांग की थी। गोरख राम की शिकायत पर निगरानी ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों गिरफ्तार अधिकारियों को पटना ले जाया गया है।
दरअसल, हाजीपुर के ब्लॉग उद्यान विभाग में कार्यरत गोरख राम को अपना वेतन जारी करवाने के लिए काफी परेशानी हो रही थी। उनका दिसंबर 2024 का भी वेतन रुका हुआ है। वेतन जारी करवाने के लिए गोरख राम ने असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार और उनके सहयोगी अरविंद झा से वेतन जारी करने की गुजारिश की। इस पर दोनों ने गोरख राम से वेतन जारी करने के लिए सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी। गोरख राम पर बार-बार पैसे देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मजबूर होकर गोरख राम ने एसयूवी में शिकायत कर दी।
एसयूवी ने गोरख राम की शिकायत की जांच की और आरोपों को सही पाया। इसके बाद एसयूपी की एक टीम ने शुक्रवार को वैशाली में पहुंची। शशांक कुमार और अरविंद झा सात हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।