द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में बिहार पुलिस के एक ASI ने खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार सुबह गांधी मैदान थानाक्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक की है, जहां ASI ने पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली। वहीं, मृत ASI की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई है। वह पुलिस लाइन में तैनात थे और उनकी लाश एकता भवन में मिली है। बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम कर रही जांच
मामले की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही पटना की सेंट्रल SP स्वीटी सेहरावत भी मौके पर पहुंची। उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है। वहीं, पटना पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने आत्महत्या क्यों की। बहरहाल, इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।भोजपुर के रहने वाले थे ASI अजीत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ASI अजीत सिंह भोजपुर जिले के तरारी थानाक्षेत्र के बड़कागांव के निवासी थे। वह पुलिस लाइन में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलने पर गांधी मैदान पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, न ही इसे लेकर कोई जानकारी दी गई है।
पुलिस बैरक में मिली लाश
जानकारी हो, अजीत सिंह की लाश पुलिस बैरक में मिली। बैरक में बहुत सारे पुलिसकर्मी एक साथ रहते हैं। इसलिए जहां उनकी लाश मिली, उस जगह कई बेड भी लगे हैं। फिलहाल, पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है, जो उस बैरक में रहते हैं। इस पूछताछ के जरिए उक्त मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता चल सके।