द फॉलोअप डेस्क
बिहार से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। यहां दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर हथियारबंद अपराधियों ने चलती ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट की। इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने 1 युवक को गोली भी मार दी। यह वारदात शनिवार रात करीब 1 बजे सदिसोपुर स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस में हुई। घटना में जख्मी युवक उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला बताया जा रहा है। इसकी पहचान वाराणसी जिले के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भूलनपुर गांव निवासी जय नाथ उपाध्याय के पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 40 साल है। घायल युवक पटना में 1 कंपनी में काम करता है।अपराधियों ने की 3 राउंड फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों ने ट्रेन में 3 राउंड फायरिंग की। अपराधी करीब 4-5 की संख्या में ट्रेन पर चढ़े थे। फायरिंग के दौरान 1 गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी, जबकि दूसरी गोली युवक के सीने को छूते हुए निकल गई। घायल कृष्ण मोहन को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि, बाद में परिजन युवक को लेकर वाराणसी चले गए। इस घटना के बाद ट्रेन में भगदड़ जैसा माहौल हो गया, इससे यात्री दहशत में आ गए।पुलिस कर रही छापेमारी
वारदात की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इसे लेकर बिहटा और सदीसोपुर सहित कई इलाकों में छापेमारी हो रही है। घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक के चचेरे भाई ओम प्रकाश ने बताया कि वो दोनों पटना के एक कंपनी में जमीन सर्वे करने का काम करते हैं। दोनों शनिवार की रात पटना से गाड़ी संख्या (13201) लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगलसराय) जा रहे थे। रात को दोनों भाई अपने बर्थ पर सोए हुए थे, तभी रात करीब 1 बजे सदिसोपुर स्टेशन के पास पहुंची ट्रेन में 4-5 हथियार बंद अपराधी घुस गए। इसके बाद यात्रियों से बैग छीनने लगे और फायरिंग की। इसी दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने कृष्ण मोहन को 2 गोली मार दी, इससे वो घायल हो गया। आरोपी हुए फरार
गंभीर रूप से जख्मी कृष्ण मोहन को देखकर सभी अपराधी ट्रेन से उतर कर भाग गए। ट्रेन आरा स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ ने घायल को उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना को लेकर रेल थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि वारदात की जानकारी सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फिलहाल, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।