logo

एंबुलेंस पलटने से नाराज परिजनों ने पीट-पीट कर की मेडिकल टेक्नीशियन की हत्या, केस दर्ज

DEATH9.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार से एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां गया जिले में एंबुलेंस के पलट जाने से गुस्साए मरीज के परिजनों ने एक मेडिकल टेक्नीशियन की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के समय EMT (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) एंबुलेंस में मौजूद था, ऐसे में आक्रोशित परिजनों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे टेक्नीशियन की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटना जिले के बथानी इलाके की है। इसमें मृतक की पहचान 30 साल के कुंदन कुमार के रूप में की गई है, जो नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र के एक सारी गांव का निवासी है। इस मामले में मरीज के परिजनों और आस-पास के लोगों पर मृतक को पीटने का आरोप लगा है। इसके साथ ही मामले पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। फिलहाल, पुलिस मरीज के परिजनों से पूछताछ कर रही है।क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, बथानी थाना क्षेत्र के ढकनी बी से एक मरीज को अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस भेजी गई थी। मरीज को एम्बुलेंस में चढ़ाने के बाद जब ड्राइवर ने गाड़ी को बैक करना शुरू किया, तभी अचानक एम्बुलेंस पलट गई। इस घटना के दौरान EMT कुंदन कुमार ने तुरंत दूसरी एम्बुलेंस के लिए अस्पताल को फोन किया। लेकिन जब यह जानकारी मरीज के परिजनों और आसपास के कुछ स्थानीय लोगों को मिली, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे उग्र हो गए और मौके पर जुट गए।

इस बढ़ती हुई भीड़ को देखकर एम्बुलेंस ड्राइवर और कुंदन कुमार मौके से भागने लगे। ड्राइवर ने बताया कि वह खेत के रास्ते से भागा, जबकि कुंदन सड़क के रास्ते भागने की कोशिश में था। लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया गया और पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव पैदा हो गया।पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के संबंध में बताया गया कि जब 112 की टीम दूसरी एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची। तो पाया कि कुंदन सड़क पर अधमरे हालत में पड़ा था। ऐसे में तुरंत उसे बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना के वक्त एंबुलेंस में एक गर्भवती महिला भी मौजूद थी, जिसे जल्द ही अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नीमचक बथानी थाना ने कुंदन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद कुंदन के परिजन और अस्पताल के कर्मचारी स्तब्ध हैं। बहरहाल, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इसके साथ ही एंबुलेंस बुलाने वाली आशा देवी से भी पूछताछ की जा रही है।

Tags - Gaya Overturning of Ambulance EMT Died Crime News Bihar News Latest News Breaking News