डेस्क:
इसी सप्ताह मंगलवार को लांच हुए सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की घटनायें भी सामने आई हैं। विरोध में सबसे ज्यादा बिहार में हिंसक प्रदर्शन हो रहे है। इसी बीच केंद्रीय जांच एजेंसियो ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है। जिसमे सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैला कर माहौल ख़राब करने की साज़िश को लेकर आगाह किया गया है।
अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात करने की राज्यों को सलाह
एजेंसियो द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सभी राज्य अतिरिक्त सुरक्षा बल तैयार रखे। जिससे किसी भी विपरीत परिस्थति में असामजिक तत्वों से निपटा जा सके। एजेंसियो ने कहा है कि असामजिक तत्व कानून व्यवस्था बिगाड़ने के साथ सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश करेंगे। जारी चेतावनी से पहले ही बिहार में बड़े स्तर पर सरकारी संपत्ति को नुकसान की ख़बरें आ चुकी हैं।
बिहार बंद का आह्वान
सेना भर्ती के लिए सरकार ने 14 मई को 'अग्निपथ भर्ती योजना' लॉन्च की थी। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस में सेवा देनी होगी। इस योजना से नाखुश युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी विरोध में रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया है। इस समय कई और राज्यों में इस योजना का विरोध हो रहा है।