logo

कोहरे के कारण विमान सेवा प्रभावित, डायवर्ट और रद्द हुई कई फ्लाइट्स; यात्रियों ने जताया आक्रोश

TER46T4E.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार इस समय भीषण शीतलहर और घने कुहासे की चपेट में है, जिसके कारण हवाई यात्रा में काफी परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। बुधवार को भी खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर हवाई सेवा पूरी तरह से ठप हो गई। दरअसल कोहरे की वजह से दिल्ली से दरभंगा आनेवाली एसजी 751 फ्लाइट को पटना डायवर्ट करना पड़ा। जबकि बेंगलुरु से दरभंगा आ रही एसजी 327 फ्लाइट को वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली से आनेवाले कई विमानों को रद्द भी कर दिया गया।इन विमानों को किया गया रद्द
इनमें कोलकाता से 12:20 बजे आनेवाली 6E 7234, मुंबई से 12:45 बजे आनेवाली 6E 535, हैदराबाद से 02:15 बजे आनेवाली 6E 537, दिल्ली से 03:40 बजे आनेवाली 6E 360 और कोलकाता से 03:40 बजे आनेवाली एसजी 950 फ्लाइट शामिल हैं। इन विमानों को खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ीं।

यात्रियों का फूटा गुस्सा
वहीं, फ्लाइटों के डायवर्ट और रद्द होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यात्री तो जरूरी मीटिंग और डॉक्टर के अपॉइंटमेंट का हवाला देकर एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगे। इसके साथ ही मुंबई जानेवाले कुछ यात्री तो दुबई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेने की बात कर रहे थे। विमानन कंपनी के कर्मियों ने उन्हें किसी तरह शांत किया, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

विमानों का संचालन हो रहा बाधित
बताया गया कि दरभंगा एयरपोर्ट पर अभी तक इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम (ILS) और ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हो सका है। इस कारण खराब मौसम में विमानों का संचालन बाधित हो जाता है। ऐसे में यात्री अब जल्द से जल्द ILS की सुविधा की मांग कर रहे हैं। लेकिन यह काम फिलहाल अधूरा पड़ा हुआ है। ठंड और कुहासे की स्थिति में आनेवाले दिनों में हवाई सेवा में और भी रुकावट की संभावना जताई जा रही है। इससे यात्रियों की चिंता और बढ़ गई है।

Tags - Darbhanga Airport Airlines affected Flights Diverted and Canceled Passengers expressed Anger Bihar News Latest News Breaking News