logo

धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने दी दो टके वाले बयान पर सफाई, कहा- किसी की निजी जिंदगी से कोई मतलब नहीं

LP.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सांसद पप्पू यादव ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने लॉरेंस को दो टके का अपराधी बताया था। पप्पू ने कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे के अंदर वह लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे। लेकिन उनके इस बयान के बाद से उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकी मिलने लगी। इसके बाद अब पप्पू यादव ने अपने दो टके वाले बयान पर सफाई दी है।  क्या दी सफाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पप्पू यादव ने सफाई देते हुए कहा कि जब देश में कोई नेटवर्क सरकार, शासन और प्रशासन से बड़ा हो जाए तो देश खतरे में पड़ जाता है। फिर ऐसे देश में रहने-जीने का कोई औचित्य नहीं बचता है। इसी को लेकर मैंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म करने की बात कही थी, मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि मेरे इस ट्वीट के बाद अलग-अलग जगहों से कनाडा से लेकर मलेशिया तक से मुझे धमकी दी गई। हमें किसी की निजी जिंदगी से कोई मतलब नहीं। लेकिन जब कोई कहीं से बैठकर कहे, मैं इसे मारूंगा, उसे मारूंगा तो मुझे लगा कि मैं भी आज मूकदर्शक बना रहूंगा तो आने वाली पीढ़ी मुझसे पूछेंगी कि उस समय आप क्या कर रहे थे। आपने इसे लेकर क्या कहा था।नहीं मिली सिक्योरिटी
बता दें, पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने की भी कोशिश की, लेकिन पप्पू की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इसे लेकर पप्पू ने कहा कि धमकी मिलने के बाद उन्होंने सुरक्षा के लिए बिहार के DGP, IG और कई SP से मुलाकात की। लेकिन उन्हें सिक्योरिटी नहीं मिली, सिर्फ आश्वासन मिला।


 

Tags - Lawrence Bishnoi gang Pappu Yadav Threat Bihar Bihar News National News