logo

पहले चरण के चुनाव के बाद जन सुराज के प्रशांत किशोर ने बताया, क्या है जनता मूड 

prashant17.jpeg

पटना
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में बदलाव की बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता का मूड अगर समझा जाए तो सूबे की जनता नया विकल्प चाहती है। हालांकि, वो विकल्प कौन है अभी हाल-फिलहाल में ये नहीं बताया जा सकता है। बिहार में आप कहीं भी चले जाइए लोग नीतीश कुमार और लालू यादव के 32 सालों के शासन से इस हद तक झेल चुके हैं कि जनता का कहना है कि उन्हें नया विकल्प चाहिए। बिहार की जनता बीजेपी और महागठबंधन दोनों दलों के अलायंस से त्रस्त हैं।

50 प्रतिशत लोग एक नया विकल्प चाहते हैं

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में अगर सर्वे कराकर देखेंगे तो 50 प्रतिशत लोग एक नया विकल्प चाहते हैं। लेकिन वो विकल्प कौन होगा और कैसा होगा, इस पर व्यापक स्तर पर सकारात्मक बहस जरूर होनी चाहिए। बिहार की जनता यहां के तीनों दलों से विमुख हो चुकी है। क्योंकि पिछले 10 वर्षों में यहां के लोगों की किसी भी स्तर पर तरक्की नहीं हुई है। बिहार सभी मानकों पर, चाहे शिक्षा, रोजगार और आर्थिक विकास में से किसी पर भी प्रगति नहीं कर पाया है। आज भी देश का सबसे गरीब राज्य है।


 

 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Prashant Kishorbiharlalu yadawnitish kumar