logo

लापरवाही पर एक्शन : समय पर चार्जशीट दाखिल न करने पर थानाध्यक्ष को DIG ने किया सस्पेंड  

THANA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के पूर्णिया में डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन को निलंबित कर दिया गया है। उन पर मर्डर केस में आरोप पत्र समय पर दाखिल न करने का आरोप है, जिससे आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र में पिछले साल हत्या का एक मामला दर्ज हुआ था। नियमानुसार 90 दिनों के अंदर आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जाना था, लेकिन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ऐसा करने में विफल रहे। इस वजह से 13 फरवरी को आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गयी। 

डीआईजी ने एसपी कार्तिकेय शर्मा को 7 दिनों के अंदर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। निलंबन के दौरान राजेश कुमार रंजन पूर्णिया पुलिस केंद्र में रहेंगे। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि जांच में पाया गया कि मीरगंज थानाध्यक्ष की लापरवाही से सभी आरोपी जमानत पर रिहा हो गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अब एसपी कार्तिकेय शर्मा इस मामले में अगली कार्रवाई करेंगे। 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Purnia News Police Station Head Suspended