logo

बिहार : शादी करूंगी तो सिर्फ इसी लड़के से फिर चाहे मेरी जान ही क्यों ना चली जाए, भरी पंचायत में लड़की ने किया ऐलान 

danapur.jpg

पटनाः
कहने को तो प्यार का बुखार हर किसी को डुबा के छोड़ता है लेकिन प्यार में पड़ी इस युवती की हिम्मत की तो दात देनी पड़ेगी। युवती ने ऐसा कदम उठाया जिससे पंचायत को भी उसके सामने झुकना पड़ा। मामला पटना से सटे दानापुर का है। जहां युवती ने भरी पंचायत में ऐलान कर दिया कि वो शादी करेगी तो सिर्फ उसी लड़के से करेगी चाहे उसकी जान ही क्यों ना चली जाए। इतना ही नहीं युवती ने तो परिवार वालों के सामने भी कह दिया कि वो उनकी बहू बनने आई है।
शादी करुंगी तो इसी से वरना जान दे दुंगी
दरअसल, ये अनुठी प्रेम कहानी दानापुर के नौबतपुर के गोनवां गांव का है। जहां सोमवार की देर रात एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई।  उसने बताया कि प्रेमी जब शादी की बात को लेकर बातें घुमाने लगा तब प्रेमीका ने ये कदम उठाया। युवती ने भरी पंचायत में ये ऐलान कर दिया कि उसकी शादी उसके प्रेमी से करवाई जाए वरना वो अपनी जान दे देगी। इसके बाद पंचायत को इस जिद के आगे झुकना पड़ा। आधी रात में ग्रामीणों ने मंदिर खुलवा कर जोड़े की शादी कराई।
1 वर्ष से एक दुसरे को जानते थे दोनों
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की निर्मल कुमार को भाई की साली बबीता से 1 वर्ष पहले प्यार हो गया था. इस दौरान दोनों के बीच कई बार बंद कमरे में रिश्ते भी बने। जब बबीता ने निर्मल से शादी की बात करनी चाहिए तो वह हर बार बात को टाल देता था। इसी कारण से उसे ये फैसला लेना पड़ा जिसके बाद बबिता उसके घर पर जा पहुंची और आधी रात को पंचायत बुलानी पड़ी।

परिवार के सामने दिये बेधड़क जवाब 
निर्मल कुमार के पिता ने बबीता से पूछा कि कौन हो तुम? इस पर बबीता ने बेबाक शब्दों में कहा, ‘आपका बेटा हमसे प्यार करता है और हम आपके घर की बहू बनने आए हैं।  साथ ही युवती ने कहा कि बिना शादी के वापस नहीं जाएंगी। बाद में गांव के लोगों ने गोनवां शिव मंदिर में निर्मल कुमार को बुलाकर बबीता से उसकी शादी करा दी। इधर, शादी के बाद दुल्हन को लेकर दूल्हा जब घर पहुंचा तो दूल्हे के मां ने दोनों को घर में घुसने नहीं दिया। बाद में ग्रामीणों के बहुत समझाने के बाद वो मानी और घर में प्रवेश करने की अनुमती दी।