द फॉलोअप डेस्क
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E 2163) में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थिति गंभीर होने के कारण विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मृतक की पहचान असम के नलबाड़ी निवासी 63 वर्षीय सतीश चंद्र बर्मन के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव के साथ यात्रा कर रहे थे। उड़ान के दौरान अचानक सतीश चंद्र बर्मन की तबीयत बिगड़ने लगी।
फ्लाइट क्रू ने तुरंत पायलट को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पायलट ने लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से अनुमति मिलने के बाद विमान को लखनऊ में उतारा गया और सतीश चंद्र बर्मन को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस और एयरलाइन प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।