द फॉलोअप डेस्क
भोजपुर जिले के आरा से एक और बड़ी खबर सामने आई है। 10 मार्च को जहां तनिष्क ज्वेलरी शॉप में 10 करोड़ की लूट हुई थी, वहीं अब वहां भीषण आग लग गई है। यह घटना आरा के नगर थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क ज्वेलरी शॉप के शो रूम में घटी।
जानकारी के मुताबिक, आग शो रूम के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जनरेटर रूम में लगी थी, और तेज हवा के कारण आग की लपटें देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गईं। आग ने जल्द ही पूरे तनिष्क शो रूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देखकर शो रूम के अंदर मौजूद सभी कर्मचारी किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह वही तनिष्क ज्वेलरी शॉप है, जहां 10 मार्च को दिनदहाड़े 10 करोड़ की लूट हुई थी। हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। अब आग लगने की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।