logo

इश्कबाज थानेदार पर दर्ज हुआ मामला, क्वाटर में बुलाकर प्रेमिका को पहनाई थी टोपी और थमाया था पिस्टल; जानिए कहां का है मामला 

rivolvar.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

वैशाली जिले के महुआ थाना अध्यक्ष और इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है। वायरल तस्वीर में सुभाष प्रसाद एक युवती के साथ सरकारी क्वार्टर में फोटो खिंचवाते नजर आ रहे थे, जिसमें वह युवती के हाथ में अपना सरकारी हथियार थामे हुए थे और युवती को अपनी वर्दी की टोपी पहना कर फोटोशूट करवा रहे थे।
तस्वीर के वायरल होते ही यह घटना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गई। वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा ने तुरंत थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा और मामले की जांच की। एसपी ने बताया, "महुआ थानाध्यक्ष की एक युवती के साथ तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें युवती ने पुलिस की टोपी पहनी हुई है और उसके हाथ में सरकारी हथियार भी है। इस मामले में थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण लिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।"
जांच के बाद थानाध्यक्ष को दोषी पाए जाने पर एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पर पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का आरोप है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरकारी हथियार का इस प्रकार दुरुपयोग करना नियमों का उल्लंघन है। इस विवादास्पद घटना से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और इसके कारण विभाग की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।
 

Tags - Biharbiharnewsbiharpostcrimenewscrimepostloversilatestnews