logo

गर्म दूध उतारने के चक्कर में 7 साल के मासूम झुलसी, मां नहाने गई थी

्ह्प.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के जमुई जिले के महिसौड़ी चौक पर बुधवार को एक मासूम गर्म दूध की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची की पहचान बंदनी कुमारी (7) के रूप में हुई है। पिता ने बताया कि सुबह बच्ची की मां चूल्हे पर दूध गर्म कर रही थीं। दूध चढ़ाकर वह नहाने बाथरूम चली गई। इस दौरान दूध में उबाल आने लगा। बच्ची ने अकेले ही चूल्हे से दूध का बर्तन उतारने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से गर्म दूध उसके दोनों पैरों पर गिर गया। बच्ची की चीख सुनकर घर के लोग पहुंचे तो देखा की बच्ची के दोनों पैर बुरी तरह झुलस गये हैं। घायल बच्ची को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है।