द फॉलोअप डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 322 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पटना की प्रियांगी मेहता टॉपर बनी हैं। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ये सफलता पाई हैं। वहीं, टॉप 10 में 6 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा में सेकेंड टॉपर अनुभव, थर्ड टॉपर प्रेरणा सिंह, चौथे स्थान पर अंजली जोशी, पांचवें स्थान पर सौरभ रंजन, छठे स्थान पर आसिम खान, सातवें स्थान पर अंजली प्रभा, आठवें स्थान पर अनुकृति मिश्रा, नवम स्थान पर आकाश कुमार और दसवें स्थान पर मीमांशा रही हैं।
सफलता के लिए जरूरी है पढ़ाई पर फोकस और सोशल मीडिया से दूरी- प्रियांगी
प्रियांगी मेहता ने सेल्फ स्टडी करके पहले प्रयास में बीपीएससी में टॉप किया है। प्रियांगी पटना के संदलपुर की रहने वाली है। उन्होंने साल 2022 में यूपीएससी भी दिया था लेकिन सफल नहीं हो पाई। इस बार वह यूपीएससी का मेंस पास कर इंटरव्यू देने की तैयारी में लगी है। प्रियांगी ने बताया कि सफलता के लिए जरूरी है कि पूरी तरह से पढ़ाई पर फोकस करें और सोशल मीडिया से दूरी बनाएं। प्रियांगी के पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की रिपेयरिंग शॉप चलाते हैं, जबकि मां अर्चना देवी गृहिणी है। प्रियांगी ने सत्यम इंटरनेशनल से 10वीं, अरविंद महिला कॉलेज से 12 वीं और बीएचयू से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है।
इंटरव्यू में कुल 767 अभ्यर्थी शामिल हुए थे
इंटरव्यू में कुल 767 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें कुल 322 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। BPSC के अनुसार, सफल अभ्यर्थियों में अनारक्षित कोटि के तहत 400, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत 78, अनुसूचित जाति से 120, अनुसूचित जनजाति के 13, अत्यंत पिछड़ा कोटि से 122, पिछड़ा वर्ग से 120 और पिछड़ा वर्ग की महिला कोटि में 16 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बता दें कि 68वीं BPSC के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हुई थी जो 15 जनवरी से चली। इंटरव्यू खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही आयोग की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया गया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\