logo

500 छात्रों ने स्कूल जाना किया बंद, ग्रामीणों ने विद्यालय खोलने पर धमकी भी दी; क्या है मामला यहां पढ़िए

SAMSTIPUR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के समस्तीपुर उत्क्रमित मिडिल स्कूल के करीब 500 बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। कई दिनों से स्कूल में ताला लगा हुआ है,जिस कारण से बच्चों की पढ़ाई ठप है। स्कूल के शिक्षकों को यह डर सता रहा है कि कहीं ग्रामीण उनकी हत्या न कर दें। स्कूल के हेडमास्टर का कहना है कि बिना पुलिस सुरक्षा के स्कूल खोलना संभव नहीं है। 
वहीं इस मामले में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बच्चे  की मौत के बाद ग्रामीणों में शिक्षकों को लेकर बढ़े आक्रोश को देखते हुए मामला शांत होने तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रहे है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है। जल्द ही स्कूल का संचालन शुरू किया जाएगा। 
दरअसल,स्कूल में सांतवी के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। 7 दिन  बीत गए है,लेकिन अब तक स्कूल नहीं खुला है। मामला समस्तीपुर के खानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मिडिल स्कूल बिशनपुर का है। जहां बीते 16 अक्टूबर को छात्र अमरनाथ कुमार को वहां के पढ़ने वाले छात्रों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। 
 

Tags - BIHARNEWSBIHARBIHARPOSTBIHARUPDATECRIMEPOSTCRIMENEWS