logo

कटिहार में विस्फोट की चपेट में आने से 4 घायल, इलाके में मचा हड़कंप; पुलिस कर रही जांच

explosdip.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार को एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 2 महिलाओं सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को हादसे के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान 36 वर्षीय शेख बजरू, 40 वर्षीय दिलो खातून, 35 वर्षीय बिजलो और 18 वर्षीय गोपाल के रूप में की गई है। इन सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पूर्णिया में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। झाड़ियों में थी संदिग्ध वस्तु
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कटिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र स्थित लछोर चौक के पास की है। घायल शेख बजरू ने बताया कि वह ट्रैक्टर से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच 2 महिलाओं ने उन्हें रोका और झाड़ियों में छिपी हुई एक संदिग्ध वस्तु की ओर इशारा किया। इसके बाद जब बजरू ने उस वस्तु की जांच की, तो उसे कपड़े में लिपटी हुई एक विस्फोटक सामग्री मिली। जो अचानक फट गई। इसके फटने से जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से आसपास मौजूद सभी लोग घायल हो गए। 

इलाके में फैली दहशत
वहीं, इस विस्फोट के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर और तेलता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के संबंध में कटिहार SP वैभव शर्मा ने बताया कि विस्फोट कम तीव्रता वाला था और सभी घायल व्यक्तियों की हालत अब स्थिर है।

Tags - Katihar Explosion 4 Injured Police Investigation Bihar News Latest News Breaking News