logo

झारखंड के 3 युवकों की बिहार के औरंगाबाद में भीड़ ने पीटकर जान ली, 1 की हालत गंभीर

aurangabad1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के 3 युवकों की बिहार के औरंगाबाद में भीड़ ने पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद कार सवार लोगों ने बंदूक निकालकर गोली चला दी। गोली बुजुर्ग को जाकर लग गई और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने कार में बैठे चारों लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया। एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं 1 का इलाज जारी है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है। 


पिस्टल निकालकर दुकानदार पर गोली चला दी 
बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के तेतरिया मोड़ पर जाम लगा हुआ था। इसी दौरान एक दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार एवं कार में बैठे लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि कार में बैठे एक व्यक्ति ने अपनी पिस्टल निकाल ली और दुकानदार पर गोली चला दी। यह गोली वहीं दुकानदार के बगल में बैठे एक स्थानीय ग्रामीण को लग गई, जिसकी मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी। मृत बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान महुली गांव निवासी रामशरण चौहान के रूप में की गई है।
तीन बदमाशों की मौत, एक की हालत गंभीर
इधर, बुजुर्ग की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने कार में बैठे चार लोगों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने उन्हें इतना पीटा कि कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नबीनगर भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस पूरे मामले में अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है।


जांच पड़ताल में जुट गई पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान व स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इधर एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया कि कि एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस निगरानी कर रही है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\