द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बक्सर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां गुरूवार देर रात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा खड़े डंपर में कार के टकराने से हुआ। कार सवार श्रद्धालु कुंभ स्नान करने जा रहे थे। इस हादसे में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पटना-बक्सर NH 922 पर कठार खुर्द गांव के पास हुआ।
घायलों को किया पटना रेफर
इस सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की पहचान 50 वर्षीय फुलेश्वरी देवी और 35 वर्षीय शत्रुघ्न राजभर के रूप में की गई है। वहीं, घायलों में 50 वर्षीय सरली देवी, 32 वर्षीय आशा देवी, 23 वर्षीय रेनु कुमारी और कार चालक मुनारूल शामिल हैं। इन सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।कार के उड़े परखच्चे
वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में आ रही थी। इस बीच चालक शायद टायर पंचर होने के कारण सड़क के बीचों-बीच खड़े डंपर को देख नहीं सका। इस कारण कार सीधे डंपर में जा घुसी और हादसा हो गया। कार और डंपर के बीच की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के इंजन के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने जब्त किए दोनों वाहन
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने डंपर और क्षतिग्रस्त कार को जब्त किया। हालांकि, प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसे का कारण सड़क के समय पंचर डंपर सड़क के बीचों-बीच खड़ा था। इस वजह से कार सीधी उससे टकरा गई। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।