पटना
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज दोपहर 12 बजे पटना के सचिवालय हॉल्ट (गर्दनीबाग) पर रेल रोको प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में नेशनल हेरल्ड मामले में दाखिल चार्जशीट के खिलाफ आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नामजद किया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने इस चार्जशीट को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताते हुए केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज़ को दबाने का आरोप लगाया। शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा, "ईडी द्वारा दाखिल यह मामला पूरी तरह से मनगढ़ंत है। जिस कंपनी की बात की जा रही है, वह कंपनी एक्ट की धारा 25 के तहत रजिस्टर्ड है, जो न लाभ, न हानि के आधार पर चलती है। न इसमें कोई बैंकिंग ट्रांजैक्शन हुआ है, न कोई डिविडेंड लिया गया है। इसके बावजूद मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है।"
उन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में राहुल गांधी जिस तरह देशभर में संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं, उससे घबराकर यह चार्जशीट लाई गई है। “यह कार्रवाई विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश है। अगर मोदी सरकार अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आई, तो आंदोलन और भी उग्र होंगे,” उन्होंने चेतावनी दी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सदैव सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर विश्वास करती है और दलितों, पिछड़ों व वंचित वर्गों के हक में आवाज़ उठाना कांग्रेस के लिए नया नहीं है। युवा कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में समान अवसर और सामाजिक न्याय की लड़ाई आगे भी जारी रखेगी। इस मौके पर युवा कांग्रेस के कई साथी मौजूद रहे, जिनमें बिट्टू यादव, कुमार रोहित, मुकुल यादव, अमरदीप कुमार, आशुतोष त्रिपाठी, नीरज झा, सद्दाम, बदाल, और सोनू कुमार ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल थे।