पटना
बिहार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन अत्यंत ही खुशी का दिन रहा कि हमारे गृह जिला दरभंगा से दो विधायक ने बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में स्थान पाया। कहा कि दरभंगा शहर के 5वीं बार विधायक बने संजय सरावगी व विधायक जीवेश मिश्रा के साथ साथ मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय कुमार मंडल को मंत्री बनाया गया है, यह बहुत हर्ष का विषय है। सांसद डॉ धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि विधायक संजय सरावगी और जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में मैथिली भाषा में शपथ लेकर मिथिला का मान सम्मान बढ़ाया। उनको समस्त मिथिलावासी की तरफ से हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। सांसद डा गुप्ता ने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले भाजपा के इन सभी विधायकों के चयन के लिए पार्टी के शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है।