logo

बिहार के शिक्षा मंत्री पद से हटाए गए चंद्रशेखर,आलोक मेहता बने

alok_mmehta.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के शिक्षा मंत्री पद से प्रो. चंद्रशेखर को हटा दिया गया है। उनकी जगह राजद कोटे से आने वाले आलोक मेहता को नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है। वहीं चंद्रशेखर को गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है। यह जानकारी शनिवार देर शाम मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी की गई। जिसमें कहा कि मुख्यमंत्री की सलाह से राज्यपाल सचिवालय के आदेश से यह परिवर्तन किया गया है। बता दें कि हाल के दिनों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से उनकी बिल्कुल नहीं बन रही थी। 


11 दिन बाद शुक्रवार को छुट्टी से वापस लौटें के के पाठक
सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग के प्रशासनिक काम में चंद्रशेखर के दखल के बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी पर चले गए थे। नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें वापस बुलाया गया और अब सरकार ने चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी छीनकर केके पाठक को फ्री हैंड दे दिया है। शुक्रवार को ही केके पाठक 11 दिन बाद वापस लौटें और शनिवार को सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया। कहा ये भी जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कैबिनेट री-सफल करने से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी और तीनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ही ये फैसला लिया गया है।