logo

Ranchi : The Cherry Blossom संस्थान में मनाया गया योग दिवस, बच्चों ने कहा-योग करके मिलती है खुशी

CHERRY.jpg

रांचीः
21 जून को पूरे देश में इंटरनेशनल योगा डे मनाया। हर सरकारी गैर सरकारी संस्थान में एक दिन का योगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जगह-जगह पर कार्यक्रम योगा का आयोजन किया गया। लोगों ने योग किया और एक दूसरे को योग से जुड़ी अच्छी बातों के बारे में बताया। इसी क्रम में पिस्का मोड़, लक्ष्मी नगर स्थित द चेरी ब्लॉसम स्टूडियो ( The Cherry Blossom studio) में भी योग दिवस मनाया गया। संस्थान की शिक्षिका स्वाष्तिका राज ने विद्यार्थियों के साथ योग किया। बच्चों ने इस दौरान सफेद रंग के कपड़े पहनकर योग किया


दूसरे संस्थान से भी बच्चों ने भाग लिया
इस कार्यक्रम में संस्थान के बच्चों के साथ साथ अन्य दूसरे संस्थानों से भी बच्चे योग करने पहुंचे थे। बच्चों ने बताया कि उन्हें योग करना बेहद ही अच्छा लगता है। इससे उनके स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता हैं। साथ ही वह योग को अपने करियर के रूप में भी देखते हैं । संस्थान की शिक्षिका स्वाष्तिका राज का कहना है कि हर किसी को अपने लिये योग करना चाहिये इससे आप मेंटली और फिजिकली दोनों ही तरीकों से स्वस्थ रहते हैं।