logo

JOB : फ्लाइंग ऑफिसर बनना चाहते हैं तो ऐसे करे आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी 

jahaj5.jpg

डेस्कः
अगर आप फ्लाइंग ऑफिसर बनना चाहते हैं तो AFCAT के जरिए फ्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत आवेदन कर सकते हैं। यह शॉर्ट सर्विस कमीशन बिना किसी विस्तार के 14 साल के लिए होता है।  ग्रेजुएट/इंजीनियर के रूप में, कैंडिडेट्स वायु सेना अकादमी के जरिए फ्लाइंग ब्रांच में कदम रख सकते हैं। इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवार फाइटर पायलट या हेलीकॉप्टर पायलट या ट्रांसपोर्ट पायलट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करते हैं। AFCAT परीक्षा पूरे भारत के सभी प्रमुख शहरों में साल में दो बार ली जाती है। 


क्या होगी आयु सीमा
कैंडिडेट की उम्र 20 से 24 साल होनी चाहिए। डीजीसीए द्वारा जारी वैध और वर्तमान कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकत आयु सीमा में 26 साल तक हो सकती है। साथ ही उम्मीदवार की भारतीय नागरिकता और बिना शादी-शुदा होना चाहिए। 


योग्यता

बारवीं में मैथ्स और फिजिक्स में प्रत्येक में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। 
60% मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना ज़रूरी है।
60% मार्क्स या फिर इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स (इंडिया) या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की एसोसिएट सदस्यता की सेक्शन ए और बी परीक्षा पास करनी होगी.
फ़ाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उनके पास AFSB परीक्षण के समय कोई बैकलॉग न हो और विज्ञापन में निर्धारित तारीख के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री प्रमाण पत्र देना होगा। 

 

फ्लाइंग ऑफिसर को करीब 56100 से लेकर 177500 रुपये महीना तक की सैलरी दी जाती है। इसके बाद जैसे-जैसे वायु सेना में रैंक और कद बढ़ते हैं, सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहेगी