logo

हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास, नीतू घंघास बनी बॉक्सिंग की विश्‍व चैंपियन, जीता स्वर्ण पदक

NITU.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

हरियाणा के भवानी जिले के धनाना गांव की बेटी बॉक्सर नीतू घंघास ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में इतिहास रचा है। उन्होंने मंगोलिया की मुक्केबाज को लुत्सईखान अल्तानसेटसेग हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। नीतू ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेत्सेग को सर्वसम्मति से 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वह टूर्नामेंट के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली छठी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज स्टार ने कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को हराया था। बाद में दिन में, स्वीटी बूरा रात में 81 किग्रा वर्ग के फाइनल में भाग लेंगी। उनका मुकाबला चीन की वांग लीना से होगा। सेमीफाइनल में, स्वीटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाउट की समीक्षा के बाद अंक के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सुए ग्रीनट्री को 4-3 से हराया। बता दें कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप चल रही है।

यह भी पढ़ें: प्राकृतिक खेती के लिए झारखंड को मिले 54 लाख, 8 राज्यों को जारी की गई बीपीकेपी की राशि

परिजन, खेल प्रेमी खुशी से झूमे

जानकारी के मुताबिक रिंग में नीतू लगातार पंच बरसा रही थी और गांव धनाना में उनके परिजन, खेल प्रेमी खुशी से झूम रहे थे। नीतू के पदक जीतने पर परिजनों ने लड्डू बांट और आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। नीतू का हौसला बढ़ाने के लिए ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच जगदीश सिंह, पिता जयभगवान घनघस, ताऊ कृष्ण, रणबीर सिंह, भाई अक्षित भी मैच दिखने पहुंचे। नीतू की मां मुकेश देवी ने बताया कि नीतू ने हर चैंपिनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया है। अब महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपिनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर उनसे देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि नीतू को उनके हाथ का बना देशी घी का चूरमा बहुत पसंद है। सब्जियों में करेला उसकी पहली पसंद है।

नीतू ने कब कहां रचा इतिहास

- वर्ष-2017 में वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप गुवाहाटी में स्वर्ण पदक।

- वर्ष 2018 में एशियन यूथ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।

- वर्ष-2018 वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।

- वर्ष 2022 में सोफिया बुल्गारिया में हुए स्ट्रेंडजा कप में स्वर्ण पदक।

- वर्ष 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक।

सीएम मनोहर लाल ने भी दी बधाई
वहीं, नीतू की इस कामयाबी पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नीतू को बधई देते हुए लिखा कि गौरवपूर्ण क्षण! प्रसिद्ध भारतीय महिला मुक्केबाज व हरियाणा की बेटी नीतू घनघस को महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। वर्ल्ड चैंपियन बेटी की इस उपलब्धि से जहां देश-प्रदेश का नाम रोशन हुआ है, वहीं इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी मिलेगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT