logo

कचरा साफ न करने पर शिक्षक ने तीसरी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा, लोगों में आक्रोश  

ORAON1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र के  सीकरी स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार को एक शिक्षक ने तीसरी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीट दिया। छात्र अस्मित उरांव के आंख पर गंभीर चोंटें आई हैं। बताया जा रहा है कि कचरा साफ न करने पर शिक्षक रणविजय सिंह ने अस्मित को पीटा था। 
स्थानीय लोगों में आक्रोश 
बच्चे के दादा ने इस घटना को लेकर  चैनपुर थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अस्मित ने बताया कि शिक्षक अचानक क्लास में आए और कचरा साफ करने का आदेश देते हुए पीटाई शुरू कर दी। उसे सिर, पीठ और आंख पर गंभीर चोंटे आई हैं।  चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डी एन ठाकुर ने कहा कि बच्चे की आंख की स्थिति ठिक नहीं है और तुरंत स्पेशलिस्ट को दिखाना जरूरी है, नहीं तो सूजन बढ़ सकती है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। 
हेडमास्टर ने किया आरोपों को खारिज 
वहीं स्कूल के हेडमास्टर बिलेश्वर उरांव ने शिक्षक पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छुट्टी के समय बच्चे कचरा साफ कर रहे थे, उसी दौरान दौड़ते हुए अस्मित को चोट लगी। शिक्षक द्वारा मारपीट की बात गलत है। इस मामले पर सीओ दिनेश गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हालचाल जाना और कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Gumla teacher beats up third class children