logo

द फॉलोअप ब्रेकिंग  : इंडिया गठबंधन में फाइनली बन गई RJD की बात, 6 सीटों पर बनी सहमति एक पर बातचीत जारी

ूदरो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
इस वक्त की बड़ी ख़बर झारखंड के चुनावी रण में सीट शेयरिंग के झमेले में फंसे इंडिया गठबंधन को लेकर है। प्रदेश में खुद को 22 सीटों पर मजबूत बता रही लालू यादव की पार्टी सम्मानजनक सीटों की मांग पर अड़ी हुई थी। मामला ऐसा उलझा कि लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय देकर राजद उसे कैंसिल कर रही थी। वहीं सोमवार को राजद को सीएम हाउस से बुलावा आया और अब CM हेमंत और तेजस्वी की मुलाकात में राजद की बात बन गई है। राजद के सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन में राजद को फाइनली 6 सीटें आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए मिल गई हैं। वहीं एक और सीट पर बातचीत जारी है। राजद आगामी विधानसभा चुनाव में गोड्डा, देवघर, कोडरमा, चतरा, छतरपुर, हुसैनाबाद सीट पर चुनाव लड़ेगा। वहीं विश्रामपुर सीट पर बातचीत जारी है। 


आपको याद दिला दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड की 7 सीटों पर RJD ने चुनाव लड़ा था। वहीं 2024 की चुनावी तारीखों के एलान के बाद सीट शेयरिंग को लेकर राजद के भीतर लगातार नाराजगी देखने को मिल रही थी जिसके चलते गठबंधन में टूट का खतरा मंडरा रहा था। दरअसल बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के सियासी वारिस तेजस्वी यादव की रांची में मौजूदगी के बावजूद झामुमो-कांग्रेस ने उन्हें गठबंधन के सीट शेयरिंग के एलान में शामिल नहीं किया और आपस में 70 सीटें बांट ली। यानि 81 विधानसभा सीटों में से हेमंत सोरेन ने सिर्फ 11 सीटों पर राजद के साथ ही वाम दलों को भी एडजस्ट किए जाने की घोषणा कर दी। जिसके बाद राजद हत्थे से उखड़ गया और गठबंधन में सम्मान ना दिए जाने का आरोप तक जेएमएम-कांग्रेस पर लगा दिए।  राजद की कड़ी नाराजगी के बाद आलम ऐसा रहा कि तेजस्वी यादव को मनाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को होटल तक जाना पड़ा। 

वहीं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  कर साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव में राजद 60-62 सीट पर महागठबंधन को मदद करेगा. बाकी की 19-21 सीट पर राजद अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा. मनोज झा ने कहा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एक एक संभावना तलाश रहे हैं. सीएम तो हेमंत सोरेन को ही बनाना है उसके लिए व्यापक नजरिया चाहिए, उसी नजरिए से देखना होगा. इस बार हम 18 से 20 पर मजबूत हैं ये 12 या 13 भी होगा तो हमें स्वीकार्य है. लेकिन तीन चार सीट पर लड़ने कहेंगे तो स्वीकार्य नहीं है. हम 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार देंगे और सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दिया जाएगा. वहीं अब डील फाइनल हो गई है। रादज इंडिया गठबंधन में बना रहेगा.