logo

राज्यभर में आज की लोक अदालत के लिए किया गया 300 से अधिक बेंच का गठन, इन मामलों को सुलझाया जा रहा 

ORDER_ORDER_ORDER.jpg

रांची
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में झारखंड राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों की ओर से 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का ऑनलाईन उद्घाटन सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय शनिवार, 14 दिसंबर को झालसा के प्रांगण में करेंगे। न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय-सह-कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लोक अदालतकी 300 बेंचों का गठन किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद करेंगे। 

झालसा के निर्देश पर सभी जिलों में डालसा के द्वारा 10 लाख से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है, वर्ष 2024 की यह अंतिम लोक अदालत है, इससे पूर्व मार्च, मई, सितम्बर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था। नालसा द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार वर्ष 2024 के तृतीय लोक अदालत में पूरे भारत वर्ष में झारखंड, दूसरे स्थान पर रहा है। इसके अलावा एलएडीसीएस लिगल एड प्रोग्राम में प्रथम एवं विधिक लाभ पहुंचाने में भी प्रथम स्थान पर रहा है राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय, सिविल, वैवाहिक, वन, उत्पादन, माप-तौल, रेवेन्यू, रेलवे, बैंक इत्यादि के मामलों का निस्तारण किया जायेगा।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News National Lok Adalat Jharkhand State Legal Services Authority