द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का अध्यक्ष एल ख्यांगते को बना दिया गया है। एल ख्यांगते झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं। बता दें कि 6 महीने से जेपीएससी का अध्यक्ष पद खाली था। राज्यपाल संतोष गंगवार ने गुरुवार को राज्य सरकार के प्रस्ताव पर तत्काल निर्णय लेते हुए राज्य के पूर्व मुख्य सचिव एल. ख्यांगते को जेपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया। गवर्नर का मानना है कि राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया तेज होगी और आयोग द्वारा सभी परीक्षाओं का संचालन निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप समयबद्ध और सुचारु रूप से हो सकेगा। आयोग की कार्यप्रणाली में गति एवं पारदर्शिता आएगी।