logo

कल्पना सोरेन ने भाजपा पर हेलीकॉप्टर रोकने का लगाया आरोप, बोलीं- मुझे सभा नहीं करने दिया जा रहा 

Screenshot_2024-11-11_153256.jpg

घाटशिला 

कल्पना मुर्मू सोरेन का हेलीकॉप्टर घाटशिला में रोक दिया गया है। इसके लिए कल्पना ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी सभाएं आज लातेहार, तोरपा और जगन्नाथपुर में हैं। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को घाटशिला में रोक दिया गया है। उन्होंने इस बाबत एक वीडियो पोस्ट जारी कर कहा,  “इस समय वो  घाटशिला में हैं और वो यहां चुनावी सभा कर रही थीं। उनका कार्यक्रम जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा में है।  इस चुनावी प्रचार में भी केंद्र सरकार हमारे साथ किस तरह से बर्ताव कर रही है। हमें परेशान कर रही है। कहा हमें परमीशन नहीं दी जा रही है कि हम लातेहार, तोरपा और जगन्नाथपुर में जाकर चुनावी सभा कर सकें। 
कहा, “एक तो ये समय से पहले चुनाव कराते हैं। पांच चरण का चुनाव दो चरण में कराते हैं और आज जब चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है तो ये हमारे आगे के कार्यक्रम को बाधित कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि झारखंड में आपकी ये नीतियां चलने नहीं दी जायेंगी। इसका जवाब झारखंड की जनता देगी। महागठबंध की सरकार को यहां आने से कोई नहीं रोक सकता। हमारी सरकार बन रही है, कोई इसे रोक नहीं सकता। नाय रोके पारभी।“ 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest Breaking News Daily News News Update latest News National News State News