logo

जामताड़ा : महासप्तमी पर पूर्व सांसद ने साड़ी-धोती व कुर्ता का किया वितरण

13.jpg

जामताड़ा :

महासप्तमी पर रविवार 2 अक्टूबर को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी जामताड़ा के रानीडीह पंचायत में हजारों लोगों के के बीच साड़ी, धोती और कुर्ता का वितरण किया। मौके पर पूर्व सांसद ने लोगों से कहा कि सभी से मेरा पुराना रिश्ता है। आज आपके बीच आप के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी नहीं आ पा रहे हैं जिस कारण मुझे आप लोगों के बीच आने का मौका मिला। उपस्थित लोग एक स्वर में विधायक इरफान अंसारी को अपने बीच बुलाने की मांग रख रहे थे। इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि आपके बीच आकर काफी अच्छा महसूस होता है। आपका विधायक जल्द आपके बीच होगा यह भरोसा दिलाता हूं। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को आर्थिक सहायता भी दिया और कहा कि आप लोग पूजा अच्छा से मनाएं। मौके पर रानीडिह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र हेम्ब्रम, संजीत मुर्मू, आनंद सोरेन, लखिंदर मरांडी, रोहित मंडल, सनिचल मोहली, इस्माइल अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।