पटना
बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2400 मेगावाट क्षमता वाला नया थर्मल पावर प्लांट बनाया जाएगा। इस परियोजना में ₹21,400 करोड़ का निवेश होगा, जो अब तक का सबसे बड़ा निजी निवेश है। यह पावर प्लांट 13 करोड़ लोगों को सस्ती और निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, जिससे राज्य में उद्योगों का विकास तेज होगा। इस परियोजना की जिम्मेदारी बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को सौंपी गई है, जो इसके निर्माण और निविदा प्रक्रिया की देखरेख करेगी। ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। यह परियोजना न केवल बिजली आपूर्ति को मजबूत करेगी, बल्कि बिजली दरों को भी कम करने में मदद करेगी।"
परियोजना की मुख्य बातें:
• निवेश: ₹21,400 करोड़ (बिहार में सबसे बड़ा निजी निवेश)
• क्षमता: 3x800 मेगावाट (कुल 2400 मेगावाट)
• स्थान: पीरपैंती, भागलपुर
• भूमि अधिग्रहण: 1020.60 एकड़
• नोडल एजेंसी: बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड
• कोयला आपूर्ति: कोल इंडिया लिमिटेड के शांति-V-(IV) योजना से प्रस्तावित
• निविदा प्रक्रिया: टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (TBCB)
बिहार की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर कदम
बिहार अभी तक अन्य राज्यों से बिजली खरीदकर अपनी जरूरतें पूरी करता है। यह नया पावर प्लांट बनने के बाद राज्य की बाहरी निर्भरता कम होगी और बिजली की कीमतें भी घटेंगी। मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने बताया कि सरकार ने इस प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी है। ऊर्जा सचिव श्री पंकज कुमार पाल ने बताया कि पहले पीरपैंती में सोलर पावर प्लांट लगाने का विचार था, लेकिन सर्वे में यहां थर्मल प्लांट के लिए बेहतर स्थिति पाई गई। इस परियोजना से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। साथ ही, सस्ती बिजली मिलने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और बिहार में नए निवेश आकर्षित होंगे।
केंद्र सरकार की स्वीकृति
केंद्र सरकार ने इस परियोजना के निविदा प्रक्रिया को मंजूरी दी है। केंद्रीय बजट 2024 में इस योजना के लिए ₹21,400 करोड़ आवंटित किए गए थे, जिससे बिहार को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूती मिलेगी।
इस पावर प्लांट के पूरा होने के बाद बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा, जिससे राज्य को सस्ती, निरंतर और स्वच्छ बिजली मिल सकेगी।