logo

ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग पर ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर किया धरना प्रदर्शन

मपगूीोलरोल.jpg

जामताड़ाः
ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के बैनर तले मंगलवार को जामताड़ा के चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया। स्ट्रैट मूवमेंट अगेंनिस्ट एनपीएस - यूपीएस तथा ओपीएस के समर्थन में यूनियन नें लगातार फैसला होने तक आंदोलन शुरू किया है। कार्यक्रम में आसनसोल रेल मंडल के यूनियन पदाधिकारियों नें हिस्सा लिया जिसमें सीतारामपुर, चित्तरंजन, जामताड़ा, रुपनारायनपुर, सालानपुर, विद्यासागर, अंडाल, आदि स्टेशनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 


यूनियन नेताओं नें नो मोर डिसकसन वी वांट डिसीजन का नारा दिया। उपाध्यक्ष दशरथ ठाकुर नें कहा कि जब केंद्र सरकार में नेता, मंत्री ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन ले रहे है तो हम कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन क्यों नहीं दिया जायेगा। अगर हमें ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं मिलेगा तो उन नेता मंत्री का भी ओल्ड पेंशन स्कीम बंद होना चाहिए। नेताओं नें कहा कि अब हम किसी भी चर्चा में नहीं जायेंगे सीधे हमें ओपी एस बहाली करने का निर्णय चाहिए, मौके पर सुभीर चटर्जी, इंद्रजीत सिंह, रवि शर्मा, रामनाथ, उज्जवल आज़ाद सहित काफ़ी संख्या में कर्मी नें आवाज बुलंद किया।