खूंटी
"सबका साथ, सबका विकास" के नारे को जिले की बिचना पंचायत अंतर्गत पेलौल गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को साकार कर दिखाया। ग्रामसभा में यह तय किया गया कि गांव के विकास की जिम्मेदारी स्वयं ग्रामीणों को उठानी चाहिए। यदि गांव एकजुट रहे, तो कठिन कार्य भी आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। ग्रामसभा पेलौल और सेवा वेलफेयर सोसाइटी ने मिलकर गुरुवार को महज एक घंटे में गांव के पास बहने वाली बनई नदी पर 40 फीट लंबा बोरीबांध बना दिया। ग्रामसभा की बैठक के बाद सुबह सात बजे गांव के 70 परिवारों का प्रत्येक सदस्य कुदाल, गैंता, बेल्चा आदि उपकरण लेकर बनई नदी पर पहुंचा, जहां पहले से बोरे रखे हुए थे। जल संरक्षण और नदी को बचाने का जज्बा ग्रामीणों में इस कदर था कि सात बजे से बोरीबांध बनाने का काम शुरू हुआ और ठीक आठ बजे 40 फीट लंबा बोरीबांध तैयार हो गया।
ग्रामप्रधान शिवशंकर मुंडा ने बताया कि इस बोरीबांध के निर्माण से गर्मी के दिनों में पानी की समस्या नहीं होगी। इससे खेतों की सिंचाई के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए नहाने-धोने और मवेशियों को पानी पिलाने की सुविधा भी बनी रहेगी। प्रगतिशील किसान लक्ष्मण महतो ने कहा कि इस बोरीबांध के कई लाभ होंगे, जिससे गांव का भूगर्भीय जलस्तर भी ऊपर आएगा। सेवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि जिले में बोरीबांध निर्माण के लिए एसपी अमन कुमार और एपेक्स कंक्रीट इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, तुपुदाना, रांची के निदेशक विपिन कुमार सिंह द्वारा सीमेंट की खाली बोरियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
श्रमदान करने वालों में शामिल ग्रामीण:
ग्रामप्रधान शिवशंकर तिडू, लक्ष्मण महतो, प्रफुल्ल तिडू, जगन्नाथ रूंडा, दुर्गा स्वांसी, संदीप कंडुलना, नियारण संगा, मार्शल तिडू, समीर कंडुलना, सरजू महतो, अनिल रूंडा, पहलू स्वांसी, इलियास तिडू, गोमेया तिडू, मंगल बोदरा, आर्यन तोपनो, जोहन संगा, सालू तोपनो समेत अन्य ग्रामीणों ने श्रमदान किया।
शुक्रवार को सुरूंदा में बनेगा नया बोरीबांध, एसपी करेंगे श्रमदान
गांव में अफीम की खेती समाप्त करने के बाद जिला पुलिस ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए सहयोग कर रही है। एसपी अमन कुमार सेवा वेलफेयर सोसाइटी और ग्रामसभा सदस्यों के साथ मिलकर शुक्रवार को सुरूंदा-मुरहू नाले पर चार से पांच बोरीबांध बनाएंगे। इस दौरान किसानों के बीच मूंग के बीज भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, खूंटी के अध्यक्ष सह वैज्ञानिक डॉ. दीपक राय और कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।